मंत्री जीवेश मिश्रा ने दी बड़ी सौगात : गोपालगंज में करीब 12 करोड़ के 14 योजनाओं का किया शिलान्यास-उद्घाटन

Edited By:  |
mantri jiwesh mishra ne di badi saugaat mantri jiwesh mishra ne di badi saugaat

गोपालगंज : बिहार के शहरी विकास और आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने सोमवार को गोपालगंज में करीब 12 करोड़ के 14 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

इस मौके पर मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि गोपालगंज में नगर विकास आवास से संबंधित 14 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया है जिसमें एक सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल का शिलान्यास हुआ है और दो का उद्घाटन भी हुआ है. प्रत्येक सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल निर्माण की लागत लगभग 1 करोड़ 40 लाख है. जो अभी हमने देखा अभी यहां की इसका उद्घाटन किया जिसके लगभग 1 करोड़ 49 लाख की लागत से इसका निर्माण हुआ है और 14 अन्य योजनाओं का आज उद्घाटन शिलान्यास हुआ. अगर टोटल सभी योजना को जोड़कर समेकित रूप से देखेंगे तो लगभग 12 करोड़ से अधिक राशि का आज नगर विकास आवास में शिलान्यास और उद्घाटन का काम आज हम नगर वासियों को सुपुर्द किया है. यहां के साथ-साथ जो अन्य योजनाएं हैं उनका एक ही साथ समेकित रूप से जिला मुख्यालय में आज किया गया है. आने वाले दिनों में 18 अन्य बड़ी योजनाओं का भी शिलान्यास यहां होगा.

मुख्यमंत्री समग्र योजना जिसके अभी अभी कुछ निविदा का काम प्रक्रियाधीन है उसे पूरा करने के बाद उसको करेंगे. बड़े पैमाने पर गोपालगंज के अंदर नगर विकास आवास का जो डेवलपमेंट का काम है केवल गोपालगंज नगर परिषद नहीं सभी यूएलबी के अंदर नागरिक सुविधा बहाल करने के लिए एक-एक कार्य को हमलोग कर रहे हैं और इसी कड़ी में आज इतना बड़ा उद्घाटन शिलान्यास का काम हमने आज यहां किया है. आज बहुत ही खुशी की बात है कि हम लोगों ने 14 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जो लगभग 12 करोड़ की राशि का इस नगर को मिला है. आगे फिर बड़ी-बड़ी योजनाओं का काम हम फिर आने वाले दिनों में करेंगे. इस दौरान राज्यसभा सदस्य सह बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन मिश्रा पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, सदर विधायक कुसुम देवी,जदयू जिलाध्यक्ष आदित्य शंकर शाही,नगर परिषद पदाधिकारी राहुलधर दुबे,भाजपा नेता रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी,दीपू कुमार,दीपक सहित कई भाजपा व जदयू नेता मौजूद रहे.

गोपालगंज से नमो नारायण मिश्रा की रिपोर्ट--