पटना की हवा हुई और भी जहरीली : खतरनाक स्तर तक पहुंचा प्रदूषण, डॉक्टरों ने पटनावासियों को चेताया
PATNA : बिहार की राजधानी पटना में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। पटना की हवा अब देश की राजधानी दिल्ली से भी अधिक जहरीली हो गयी है लिहाजा लोगों को काफी मुश्किलातों का सामना करना पड़ रहा है।
पटना की बिगड़ी हवा
फिलहाल राजधानी पटना की आबोहवा बहुत अधिक खराब हो गयी है। AQI लेवल 400 के पार पहुंच गया है। विशेषज्ञों की माने तो दीपावली के बाद पटना की हवा और भी जहरीली हो गयी है। पटना के गांधी मैदान, राजा बाजार, समनपुरा और राजवंशी नगर क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर काफी अधिक देखने को मिल रहा है।
डॉक्टरों ने पटनावासियों को चेताया
पटना के कई इलाकों में धुंध छाया हुआ है लिहाजा स्थिति काफी खराब हो गयी है। डॉक्टरों ने पटनावासियों को चेताते हुए कहा है कि अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनकर घर से निकलें।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है कि जो भी किसान पराली जलाएंगे, उनकी पहचान कर ब्लॉक कार्यालय में लगाने का फैसला लिया गया है। ऐसे किसानों के खिलाफ CRPC की धारा 135 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं। अभी तक इसतरह के सबसे अधिक मामले रोहतास, कैमूर और पश्चिम चंपारण से आए हैं। फिलहाल सभी मामलों की जांच हो रही है।