कुछ टेस्टी हो जाए.. : पटना के बोरिंग रोड में खुला bistro 57 रेस्टोरेंट. . युवाओं को लुभा रहा है 250 रूपए का कौंबो पैक

Edited By:  |
PATNA ME KUCH TESTI HO JAYE. PATNA ME KUCH TESTI HO JAYE.

पटना- बिहार की राजधानी पटना में भी अब बड़े महानगरों की तरह लीक से हटकर रेस्टोरेंट खुल रहें हैं.इस कड़ी में यहां के बोरिंग कैनाल रोड में बिल्कुल अलग स्टाइल के कैफे का उद्घाटन हुआ |

bistro 57 नाम से खुले इस कैफे में लोगों को अपने बजट के मुताबिक बेहतरीन स्वाद का आनंद ले सकते है।सबसे अच्छी बात है कि यह रेस्टोरेंट काफी सस्ता है और यहां का कौंबो पैक महज 250 रुपये में उपलब्ध है,जिसमे कई तरह के ड्रिंक के साथ स्नैक्स की कई वेराइटी होगी।उद्घाटन के पहले दिन ही यहां ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी गई.

पटना से स्नेहा की रिपोर्ट