शिक्षक के बेटे की हत्या पर हंगामा : पटना में बिहटा-सरमेरा रोड किया जाम, अपराधी को सजा दिलाने की मांग


PATNA : पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षक के बेटे के अपहरण के बाद हत्या किए जाने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उग्र प्रदर्शन किया है। बिहटा-पटना मुख्य मार्ग पर आगजनी कर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लोग अपराधियों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि पटना के बिहटा में एक शिक्षक के बेटे का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। गुरुवार की शाम छह बजे के आसपास शिक्षक राजकिशोर पंडित का बेटा तुषार घर से निकला था लेकिन नहीं आया। उसी के फोन से व्हाट्सएप कॉल पर 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। इस कांड में तुषार की हत्या कर दी गई।
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अपहरण के एक घंटे के बाद ही तुषार की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था। कर्ज चुकाने को लेकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था। बिहटा ईएसआईसी (ESIC) हॉस्पिटल के पीछे तुषार का शव बरामद किया गया था।