BIG NEWS : पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस का अब रोजाना होगा परिचालन, रेलवे ने बदला फैसला, पैसेंजर्स को मिलेगी अधिक सहूलियत
HAJIPUR :पटना से दुमका जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, भारतीय रेल ने एकबार फिर अपना फैसला बदलते हुए इस रूट पर रोजाना 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन का फैसला लिया है। इस संबंध में रेलवे ने एकबार फिर से अधिसूचना जारी कर दी है।
रेलवे की तरफ से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक पटना और दुमका के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों के संबंध में पिछले दिनों जारी अधिसूचना में प्रतिदिन के स्थान पर साप्ताहिक चलने की सूचना प्रकाशित हुई थी।
उपरोक्त के आलोक में स्पष्ट किया जाता है कि गाड़ी सं. 13334/13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस के परिचालन के दिनों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। इस ट्रेन का पटना और दुमका के मध्य परिचालन प्रतिदिन जारी रहेगा ।
(पटना से राजीव रंजन की रिपोर्ट)