Big Breaking: स्कूल को लेकर DM का नया आदेश : भीषण गर्मी को लेकर पटना जिलाधिकारी ने सभी निजी और सरकारी स्कूल को 28 जून तक बंद रखने का दिया आदेश, लेटर किया जारी

Edited By:  |
Reported By:
 Patna District Magistrate orders closure of all private and government schools till June 28 due to scorching heat, issued letter  Patna District Magistrate orders closure of all private and government schools till June 28 due to scorching heat, issued letter

Desk: भीषण गर्मी को देखते हुए पटना जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने स्कूल को लेकर नया आदेश जारी किया है। नये आदेश के अनुसार अब 28 जून तक जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से लेटर जारी कर दिया गया है।

कक्षा 1से लेकर 12वीं तक की क्लास को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।