पटना-भभुआ इन्टरसिटी को मिला न्यू स्टॉपेज : अब सदीसोपुर में भी रुकने लगी ट्रेन, रामकृपाल यादव ने दिखाई हरी झंडी

Edited By:  |
patna bhabhua intercity express ko mila new stopej, ramkripal yadav ne sadisopur station se gadi ko kiya ravana patna bhabhua intercity express ko mila new stopej, ramkripal yadav ne sadisopur station se gadi ko kiya ravana

पटना : बुधवार को सदीसोपुर स्टेशन पर रामकृपाल यादव, सांसद ने यात्रियों की सुविधा में एक कड़ी और जोड़ते हुए पटना - भभुआ के बीच इन्टरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या -13250 का सदीसोपुर स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद ने इस इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को सदीसोपुर स्टेशन पर ठहराव दिये जाने के लिए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अश्विनी वैष्णव रेल,संचार तथा इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री को धन्यवाद दिया।

बता दें कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना और भभुआ रोड स्टेशन के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या 13249 /13250 पटना-भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का दानापुर मंडल के अंतर्गत पटना-डीडीयु रेलखण्ड के सदीसोपुर स्टेशन पर आज दिनांक 08.11.2023 से प्रायौगिक तौर पर 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है।

गाड़ी संख्या 13249 पटना-भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 05.56 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी तथा 05.58 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 13250 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.30 बजे सदीसोपुर पहुंचेगी तथा 15.32 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर दानापुर रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक, अनुपम कुमार चंदन, प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव,अजीत कुमार,सदीसोपुर की मुखिया दीक्षा प्रियदर्शी,मथुरा प्रसाद वर्मा, अनिल यादव, अजय सिन्हा,श्यामबाबू सिंह,सुरेश तिवारी,नुरूल होदा,कुमुद मिश्रा,मणि सिंह गणेश वर्मा,अभय वर्मा,मुकेश कुमार,युवराज यादव,मयंक सिंह एवं अधिकारी/कर्मचारी सहित भारी संख्या में जनमानस भी मौजूद थें।