Bihar : एम्स पटना में पहली बार पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप, डॉक्टर्स और स्टाफ को मिलेगा विशेष लाभ

Edited By:  |
Reported By:
 Passport Seva Mobile Van Camp for the first time in AIIMS Patna  Passport Seva Mobile Van Camp for the first time in AIIMS Patna

PATNA :डॉक्टरों की अमूल्य सेवाओं को देखते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा सराहना के रूप में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना में लगभग 165 संस्थान के सदस्यों एवं डॉक्टरों के लिए 03 से 05 मार्च 2025 तक एम्स, पटना के परिसर में पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप का आयोजन किया जा रहा है।

इस कैंप का आयोजन भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना पासपोर्ट आपके द्वार के तहत किया जा रहा है। यह पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैंप भारत के किसी भी एम्स में प्रथम एवं पिछले 6 महीनों में सातवां कैंप है।

इस कैंप में नये (Fresh) एवं पुनर्निगमन (Re-issue) पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इस कैंप के लिए प्रतिदिन 55 अप्वाइंटमेंट स्लॉट जारी किए जाएंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन तथा अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.passportindia.gov.in को देखें।

आवेदकों को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरकर निर्धारित शुल्क जमाकर पासपोर्ट मोबाइल चैन, एम्स, पटना के लिए अप्वाइंटमेंट लेना होगा और लिए गए नियत दिन एवं समय पर आवश्यक कागजातों की मूलप्रति एवं स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति लेकर फोटो, उंगलियों के निशान एवं आवेदन तथा मूल प्रमाण-पत्रों की जांच हेतु एम्स, पटना के परिसर में खड़ी पासपोर्ट मोबाइल वैन के पास सशरीर उपस्थित होना होगा।

जरूरी कागजात संबंधी जानकारी के लिए आवेदक उपरोक्त वेबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इस कैंप में पीसीसी हेतु आवेदन, किसी कारण अथवा प्रमाण-पत्र हेतु रोके गए आवेदन एवं बिना पूर्व में ऑनलाइन समय लिए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना आगे भी ऐसी ही सेवा प्रदान करते रहने हेतु वचनबद्ध है।