बड़ा हादसा : पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 पैसेंजर्स की मौत

Edited By:  |
 Passengers jumped after rumor of fire in Pushpak Express  Passengers jumped after rumor of fire in Pushpak Express

BIG BREAKING :इस वक्त एक बड़ा हादसा हुआ है। जी हां, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद बड़ी घटना हुई है। आग की अफवाह के बाद ट्रेन में सवार कई पैसेंजर ट्रेन से कूद गये, जिसके बाद दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस से कटकर 8 लोगों की मौत हो गयी।

आग की अफवाह के बाद कूदे यात्री

एजेंसी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव में पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन में आग लगने का संदेह होने की वजह से अपने कोच के बाहर खड़े थे। इस दौरान वो कर्नाटक एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई आ रही थी। कुछ यात्री ट्रैक पर उतर गए थे। दूसरी दिशा से जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में कुछ यात्री आए। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ डॉ. स्वनिल ने कहा कि ट्रेन में 'ACP' यानी अलार्म चेन पुलिंग हुई थी। चेन पुलिंग क्यों हुई, इसकी जानकारी अभी रेलवे के पास नहीं है।