BIG BREAKING : पशुपति कुमार पारस ने लालू प्रसाद से की मुलाकात, बदलने लगी सियासी फिजां, अटकलों का बाज़ार गर्म
PATNA : बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी ख़बर सामने आ रही है कि विधानसभा के चुनावी साल में बिहार की सियासी फिजां अब करवट लेने लगी है। जी हां, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अब से थोड़ी देर पहले ही आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बाद अब बिहार की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है।
पशुपति कुमार पारस ने लालू प्रसाद से की मुलाकात
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और रालोजपा के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने राबड़ी आवास जाकर लालू प्रसाद से मुलाकात की है। दोनों नेताओं की इस मुलाकात के काफी मायने लगाए जा रहे हैं। इस मुलाकात के दौरान प्रिंस पासवान भी साथ थे।
महागठबंधन में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज
सियासी पंडितों की माने तो NDA से दूरी के बाद अब पशुपति कुमार पारस की महागठबंधन से नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं। NDA में भाव न मिलता देख अब वे आगामी विधानसभा चुनाव के हिसाब से गोटियां सेट करने की जुगत में लग गये हैं।
आरजेडी सांसद का बड़ा बयान
वहीं, लालू प्रसाद से पशुपति कुमार पारस की हुई इस मुलाकात पर आरजेडी सांसद संजय यादव ने बड़ा बयान दिया है और कहा कि दोनों नेताओं की ये शिष्टाचार मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि पशुपति कुमार पारस महागठबंधन के हिस्सा होंगे या नहीं, ये राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद तय करेंगे। हालांकि, पशुपति कुमार पारस एक अनुभवी राजनेता है। वह किसी भी गठबंधन के साथ रहे, उसे फायदा होगा।