पशु तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई : चतरा पुलिस ने 3 पिकअप वाहन में लदे मवेशी किया बरामद, 3 तस्कर भी गिरफ्तार

Edited By:  |
pashu taskaron ke virudh badi karrawai pashu taskaron ke virudh badi karrawai

चतरा: बड़ी खबर चतरा से है जहां पुलिस ने मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुएइटखोरी मयूरहंड थाने के सीमांत इलाके से मवेशी लदे 3 पिकअप वाहन को जब्त कर लिया और मामले में 3 तस्करों को पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि पशु तस्करों के विरुद्ध इटखोरी पुलिस ने इटखोरी मयूरहंड थाने के सीमांत इलाके से मवेशी लदे तीन पिकअप वैन बरामद कर 3 तस्करों को भी हिरासत में ले लिया है. तीनों तस्कर सभी मवेशियों को पिकअप वैन में बिहार की ओर से चतरा के हंटरगंज जोरी के रास्ते धनबाद ले जा रहा थाजिसे इटखोरी पुलिस ने विफल कर दिया. सभी गिरफ्तार तस्कर बिहार के आरा जिले के बताए जा रहे हैं. अब पूरे मामले में इटखोरी पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--