परिवार में मातम : चतरा में सांप काटने से नानी और नाती की मौत, घटना से सनसनी
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :06 Sep, 2024, 05:42 PM(IST)
                                                        चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के राहम पंचायत स्थित कपरफुटा गांव में सांप काटने से नानी और नाती की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेजा.
घटना के संबंध में मृतका की मां ने बताया कि रात में हम सभी खाना खाकर सो रहे थे. इसी दौरान दोनों को सांप ने डंस लिया. इसके बाद आनन फानन में दोनों को इलाज के लिए टंडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां इलाज के दौरान नानी और नाती की मौत हो गई. एक साथ घर के दो सदस्यों की मौत हो जाने से घर के साथ साथ पूरे गांव में मातम का माहौल है. इधर घटना के बाद टंडवा पुलिस ने दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--
                                




