'मखाना पर लागू हो MSP' : सांसद पप्पू यादव की बड़ी मांग, कहा : किसानों को नहीं मिल रहा सही दाम, कुछ लोग बना रखे हैं सिंडिकेट
PURNIA :पूर्णिया सांसद पप्पू यादव लोकसभा सत्र के बीच में ही आज अपने संसदीय क्षेत्र पूर्णिया पहुंचे, जहां पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मखाना का बड़ा हब कोसी और दरभंगा है, जो पूरे विश्व को आपूर्ति करता है लेकिन आज तक मखाना पर एमएसपी लागू नहीं हुआ।
इसके साथ ही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कुछ लोग मखाना के मूल्य को अपनी सुविधा के अनुसार नियंत्रित करते हैं, जो सिंडिकेट बनाए हुए हैं और किसानों को उनका सही मूल्य नहीं मिल पाता है। इस बाबत इन बेइमान लोगों के खिलाफ सरकार को भी लिखा है और इसी सत्र में सदन में उठाएंगे और जबतक मखाना किसान को एमएसपी का लाभ नहीं मिलेगा, तब तक बैठेंगे नहीं।
पप्पू यादव ने ये भी कहा कि अगले 3 महीने के अंदर भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ पित्तपत्र लाएंगे। साथ ही अपराध की बढ़ रही घटनाओं को सदन में भी उठाएंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बढ़ती उम्र के कारण भ्रष्टाचार और अपराध को रोकने में अक्षम हो गए हैं जबकि मात्र 10 अधिकारियों द्वारा बिहार को चलाया जा रहा है, जिन पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप हैं।