पप्पू यादव मिले रिंकू सिंह के परिजनों से : बोले- हत्याकांड की सीबीआई जांच हो, मंत्री लेसी सिंह इस्तीफा दें

Edited By:  |
Pappu Yadav met Rinku Singh's family Said- CBI investigation should be done in the murder, Minister Lacey Singh should resign Pappu Yadav met Rinku Singh's family Said- CBI investigation should be done in the murder, Minister Lacey Singh should resign

PURNIA : पूर्व जिला पार्षद रिंकू सिंह के हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मुलाकात की है। उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने पक्ष विपक्ष दोनो पर माफियाओं का साथ देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक मंत्री लेसी सिंह निर्दोष साबित नही होती तब तक उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंकू सिंह की हत्या अपराधी और पुलिस की गठजोड़ से हुई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि थाना प्रभारी के मोबाइल का सीडीआर निकाला जाए, जिससे पता चल जाएगा किससे बात हुए और किसका दबाब था।

जाप सुप्रीमो ने कहा कि अगर सरकार सीबीआई जांच नहीं कराती है तो उनकी पार्टी कोर्ट में पीआईएल दायर करेगी और इस परिवार को इंसाफ दिलाएगी।


Copy