Bihar News : 'जमीन सर्वे से नहीं होने वाला किसी का भला', पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की दो टूक, कहा : तुरंत रोकने की है जरूरत

Edited By:  |
Reported By:
Pappu Yadav bluntly on land survey Pappu Yadav bluntly on land survey

PURNIA :बिहार में वीडियो पॉलिटिक्स को लेकर मचे घमासान के बीच अब पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग और पार्टी वीडियो पॉलिटिक्स करने में लगे हैं । इन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। वीडियो पॉलिटिक्स लोकतंत्र और राजनीति के लिए अच्छा नहीं है।

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की दो टूक

उन्होंने कहा कि देश या राज्य स्तर पर जो गठबंधन बने हैं, वह भी बेमेल गठबंधन है, जिसमें नैतिकता कहीं भी नहीं है। वहीं, पप्पू यादाव ने कहा कि स्मार्ट मीटर और विशेष आर्थिक सर्वे जी का जंजाल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार ने निर्णय लिया कि स्मार्ट मीटर नहीं होगा तो बिहार में क्यों? ये स्मार्ट मीटर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए दिया जा रहा है।

'जमीन सर्वे से नहीं होने वाला किसी का भला'

उन्होंने बिहार के ऊर्जा मंत्री से सवाल पूछा कि वन नेशन-वन टैरिफ कहां चला गया। वहीं, पप्पू यादव ने बिहार में चल रहे विशेष जमीन सर्वे पर बोलते हुए कहा कि इस सर्वे से किसी का भला होने वाला नहीं है। इसमें परिवार में ही विवाद उत्पन्न होने लगा है। पहले से ही कोर्ट में लाखों मामले पेंडिंग हैं। जमीन सर्वेक्षण और भी विवाद को बढ़ाने का कारण बन रहा है, इसे तुरंत रोकने की जरूरत है।