BIG NEWS : मखाना बोर्ड विवाद पर भड़के पप्पू यादव, सीमांचल बंद की दी चेतावनी, केंद्र सरकार के साथ-साथ संजय झा को दी सीधी चुनौती

Edited By:  |
Reported By:
 Pappu Yadav angry over Makhana Board controversy  Pappu Yadav angry over Makhana Board controversy

PATNA :बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। निर्दलीय सांसद पप्पू यादव मखाना बोर्ड को सीमांचल से दरभंगा ले जाने की योजना को लेकर सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने केंद्र सरकार और जेडीयू को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया तो वे सीमांचल बंद कर देंगे।

सीमांचल बंद की चेतावनी, ट्रेनों को रोकने की धमकी

पप्पू यादव ने ऐलान किया कि अगर जरूरत पड़ी तो कटिहार और पूर्णिया को पूरी तरह बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी सरकार नहीं मानी तो पूरे सीमांचल को बंद कर दिया जाएगा और एक भी ट्रेन दिल्ली नहीं जाने दी जाएगी। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि "जिसे जो करना है, कर ले!"

जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को खुली चुनौती

उन्होंने जदयू नेता संजय झा पर सीधा हमला बोला और चेतावनी दी और कहा कि "संजय झा जी, याद रखिए। मैं भी पप्पू यादव हूं। जितनी ताकत लगानी है, लगा लीजिए।" उन्होंने आरोप लगाया कि सहरसा का एम्स दरभंगा ले जाना गलत है। उनका कहना था कि दरभंगा को एम्स मिलना चाहिए लेकिन सहरसा के हक़ को छीनना उचित नहीं है।

जदयू में 'विभीषणों' की साजिश का आरोप

पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि कुछ लोग उन्हें खत्म करना चाहते हैं और इसमें जेडीयू के अंदर के ही ‘विभीषण’ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के हितों से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है और सरकार केवल दिखावटी राजनीति कर रही है।

प्रधानमंत्री की यात्रा पर सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर भी पप्पू यादव ने सवाल उठाए। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए पूछा कि विशेष राज्य के दर्जा का क्या हुआ? फैक्ट्रियां और उद्योग क्यों बंद हो रहे हैं? जमालपुर रेलवे फैक्ट्री, रक्सौल एयरपोर्ट, मुजफ्फरपुर की दूध फैक्ट्री का क्या हुआ? मुंगेर की सिगरेट फैक्ट्री और जूट मिलें क्यों बंद हो गईं?

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए कुछ करने नहीं बल्कि सिर्फ सियासत करने आ रहे हैं।

नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने का समर्थन

पप्पू यादव ने नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति में आने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे को पहले ही राजनीति में आ जाना चाहिए था। उनके आने से जदयू विभीषणों से बच सकेगा और पार्टी को सही नेतृत्व मिल सकेगा।

लालू परिवार पर हमला

उन्होंने कांग्रेस नेताओं के बिहार दौरे पर कहा कि महागठबंधन को मजबूत किया जाएगा। कांग्रेस को "बड़ा भाई" बताते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस बड़ी भूमिका में चुनाव लड़ेगी। बिना नाम लिए उन्होंने आरजेडी और लालू परिवार पर भी निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस किसी के ‘कौज’ पर चुनाव नहीं लड़ेगी।

बिहार में सियासी हलचल तेज

पप्पू यादव के इन बयानों के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है। अब देखना होगा कि केंद्र और राज्य सरकार इस चेतावनी को कैसे लेती है और इस मुद्दे पर क्या कदम उठाए जाते हैं।