Bihar Politics : गिरिराज सिंह की स्वाभिमान यात्रा पर भड़के पप्पू यादव, कहा : नफरत फैलाने वाली इस यात्रा पर CM लगाएं रोक, नहीं तो.....

Edited By:  |
Reported By:
 Pappu Yadav angry at Giriraj Singh Swabhiman Yatra  Pappu Yadav angry at Giriraj Singh Swabhiman Yatra

PURNIA :केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के भारत स्वाभिमान यात्रा पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने तंज कसा है। पप्पू यादव ने कहा कि सबको अपनी राजनीति करने का अधिकार है लेकिन अगर गिरिराज सिंह कोशी सीमांचल में इस यात्रा के द्वारा आपसी सौहार्द बिगाड़ने का काम करेंगे और एक-दूसरे को गाली देंगे तो उन्हें उनके शव से गुजरना होगा।

गिरिराज सिंह की स्वाभिमान यात्रा पर भड़के पप्पू यादव

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी आग्रह किया है कि वह इस तरह की नफरत फैलाने वाली यात्रा पर रोक लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि सेकुलरिज्म की रही है। वह पहले भी इस तरह की यात्राओं को रोक लगा चुके हैं।

पप्पू यादव ने कहा कि गिरिराज सिंह को अगर कोशी सीमांचल में यात्रा ही निकालनी है तो इस इलाके के विकास के लिए, बाढ़ की समस्या के लिए यात्रा निकालें। इस इलाके में फैक्ट्री लगाएं लेकिन कोशी सीमांचल में नफरत फैलाने के लिए वह किसी को इजाजत नहीं देंगे।