स्कूल बस और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर : मचा हड़कंप,चार जख्मी,घने कोहरे के कारण हुई घटना

Edited By:  |
Panic ensued, four people were injured, the incident occurred due to dense fog. Panic ensued, four people were injured, the incident occurred due to dense fog.

बगहा:-इस वक्त की बड़ी खबर बगहा के रामनगर से आ रही हैं जहां तेलपुर देवराज गांव से बच्चों को लेकर आ रही राजहंस पब्लिक स्कूल बस और स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हुई हैं, घटना बैकुंठवा स्थान के समीप की हैं,बस में एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे सवार थे।


जिसमें एक स्कूली बच्चा आतिफ अली एवं तीन स्कॉर्पियो सवार जख्मी हो गया जिसके बाद आनन फानन में बच्चे को रामनगर पीएचसी में भर्ती कराया गया हैं जहां मौके पर उपस्थित डॉक्टर राजेश ने प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दिया हैं। वहीं स्कार्पियो सवार जख्मियों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया है जो खतरे से बाहर बताए जा रहे है।


जख्मी कौशल अली ने बताया कि घने कोहरे होने के बावजूद भी तेज रफ्तार से चला रहे बस चालक ने ओवर टेकिंग की जिसके कारण यह घटना हुई हैं,वहीं परिजनों ने सरकार से स्कूलों में ठंड के कारण अवकाश घोषित करने की मांग की हैं ।