पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों ने की घंटों नारेबाजी : 3 सूत्री मांगों के समर्थन में सीएम आवास घेराव करने जा रहे स्वयंसेवकों को पुलिस ने राजभवन के पहले रोका

Edited By:  |
Reported By:
panchayat sachiyalay swayasevko ne ki ghanto naarebaajee  panchayat sachiyalay swayasevko ne ki ghanto naarebaajee

रांची: राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपनी 3 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम का किया आयोजन. रांची के मोराबादी मैदान में इकट्ठा होकर सामूहिक रूप से सभी स्वयंसेवक अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास की ओर बढ़ रहे थे लेकिन सभी को राजभवन के पहले ही रोक दिया गया जहां स्वयंसेवकों ने घंटों नारेबाजी की.

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक की मुख्य मांगों में से प्रमुख मांग है स्वयं सेवकों को मानदेय दिया जाए. स्वयंसेवकों की सेवा स्थाई की जाए एवं पंचायत सचिवालय स्वयंसेवकों का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाए.

इनका सरकार पर यह आरोप है कि इनसे सभी तरह के काम लिए जाते हैं पर इसकी जगह कोई भी मानदेय इनको आज तक नहीं मिला है. प्रोत्साहन राशि के रूप में कुछ पैसा इनको दिया जाता है जिससे इनका जीविकोपार्जन करना मुमकिन नहीं है. इसी को लेकर आज ये मुख्यमंत्री आवास घेराव करने के लिए निकले थे.


Copy