पलामू में पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी बैठे धरने पर : अस्पताल की अव्यवस्था से थे नाराज, CS ने कहा, लापरवाही बरतने वाले डॉ. किये जायेंगे निलंबित
पलामू : झारखंड के पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड अस्पातल की लचर व्यवस्था के खिलाफ अस्पताल के समक्ष आज धरने पर बैठ गये. दरअसल एक हार्ट अटैक से पीड़ित मरीज का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. जिसके बाद डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. लेकिन रात से ही उस मरीज को एंबुलेंस तक नहीं मिला और न ही मरीज को बेड मिला है. बॉक्स नुमा बेड बनाकर मरीज के परिजन उसको लेटाए हुए थे.
अस्पताल में अव्यवस्था देख के एन त्रिपाठी ने कहा लचर व्यवस्था के कारण कई मरीजों की जान चली जाती है और आज भी इस व्यवस्था के कारण एक मरीज की जान ज सकती है. एंबुलेंस का इंतजार करता रहा लेकिन एंबुलेंस नहीं आया बल्कि वहां डॉक्टर जो मौजूद हैं उसने भी ध्यान नहीं दिया.उन्होंनेकहा कि यदि व्यवस्था ठीक नहीं होगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
धरना पर बैठने की सूचना मिलते ही सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह और डॉ. आरके रंजन सदर अस्पताल पहुंचकर पूर्व मंत्री के एन त्रिपाठी से मुलाकात की. पूर्व मंत्री के समस्याओं को सुनकर सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह ने उनसे मिलकर कहा कि लापरवाही बरतने वाले तीनों डॉक्टर नितेश,अंकित और कत्यानी को निलंबित किया जाएगा. इसके बाद धरना को समाप्त किया गया.
वहीं प्रभारी सुपरीटेंडेंट आर रंजन ने बताया कि व्यवस्थाओं को ठीक किया जाएगा और जो इसमें शामिल और दोषी होंगे उन पर कार्रवाई कर उन्हें हटाया जाएगा.