पलामू में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थगित : 21 अगस्त को भारत बंद को लेकर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ होगा 22 अगस्त को

Edited By:  |
Reported By:
palamu mai mukhyamantri ka karyakram asthagit palamu mai mukhyamantri ka karyakram asthagit

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का21अगस्त को पलामू में आयोजित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अब22अगस्त को अपने निर्धारित कार्यक्रम झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का शुभारंभ करने पलामू आएंगे. आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर21अगस्त को आयोजित भारत बंद के समर्थन में मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.

झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने बताया कि एससी,एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने संबंधी सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने21अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को एससी,एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर बनाने की अनुमति दी है. कोर्ट ने कहा है कि जिन्हें वास्तव में इसकी आवश्यकता है, उन्हें आरक्षण में प्राथमिकता मिलनी चाहिए. इस फैसले को वापस लेने की मांग पर भारत बंद का आह्वान किया गया है. मंत्री ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं झारखंड सरकार भारत बंद का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार को अध्यादेश लाकर आरक्षित वर्ग के हित में उचित निर्णय लेना चाहिए. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देना चाहती है. झामुमो एवं झारखंड सरकार बंद समर्थकों के साथ है.