पलामू में मिले दो दुर्लभ उल्लू : वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू, पलामू टाइगर रिजर्व को सौंपा जाएगा

Edited By:  |
palamu mai mile 2 durlabh ullu palamu mai mile 2 durlabh ullu

पलामू : जिले के पांकी प्रखंड अंतर्गत डंडार के मजदूर किसान कॉलेज में दो दुर्लभ प्रजाति के उल्लू पाए गए हैं. कॉलेज के शिक्षकों ने उल्लू को देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी. इसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और दोनों उल्लू का रेस्क्यू किया. उल्लू को पलामू टाइगर रिजर्व में सौंपने की जानकारी दी गई है. जिले में पहली बार हिमालयन उल्लू देखे जाने की जानकारी दी गयी है.

जानकारी के अनुसार मजदूर किसान कॉलेज में शिक्षकों ने दो उल्लू को उड़ते हुए देखा. अंजान पक्षी देखकर इसकी जानकारी वन विभाग के कर्मियों को दी गई. सूचना मिलने पर कुंदरी के वन क्षेत्र पदाधिकारी महेन्द्र प्रसाद एवं वनरक्षी दीनानाथ शर्मा मौके पर पहुंचे और कॉलेज के शिक्षकों के साथ मिलकर उल्लू का रेस्क्यू किया. वन क्षेत्र के पदाधिकारी ने बताया कि उल्लू को पलामू टाइगर रिजर्व में सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पलामू जिले में पहली बार इस तरह का उल्लू देखा है.

स्थानीय और बाहरी उल्लू की शारीरिक बनावट अलग-अलग है. ऐसी संभावना है कि दोनों उल्लू भटक कर आ गए होंगे. उनकी शारीरिक संरचना से पता चलता है कि दोनों ठंडे प्रदेश में पाए जाने वाले उल्लू हैं. हिमालयन उल्लू होने की संभावना व्यक्त की गई है.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट-