पलामू में फंदे में लटका मिला गर्भवती महिला का शव : ससुराल वालों पर लगा हत्या का आरोप, पति समेत 3 हिरासत में

Edited By:  |
palamu mai fande mai latka mila garvwati mahila ka shav palamu mai fande mai latka mila garvwati mahila ka shav

पलामू : बड़ी खबर पलामू से है जहां शहर में रहनेवाली गर्भवती महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके घर में फंदे से झूलता मिला है. घटना के बाद मायकेवालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया और 3 को हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है कि डालटनगंज शहर के बैरिया निवासी गर्भवती महिला प्रिया कुमारी का शव शुक्रवार को फांसी के फंदे से झूलता मिला है. परिजनों ने बताया कि मृतका गर्भवती थी और 15 दिन बाद उसकी डिलीवरी होनी थी. वहीं दूसरी ओर घटना के बाद आनन फानन में महिला का शव MMCH लाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार कोकरसा निवासी अरुण दुबे एवं सुषमा देवी की पुत्री प्रिया कुमारी की शादी अप्रैल माह 2024 में काला पहाड़ निवासी मणिकांत तिवारी पिता अरुण तिवारी के साथ धूमधाम से संपन्न हुई थी. परिजनों ने बताया कि उस समय शादी की सामग्री के साथ दहेज़ के रूप में 5 लाख रुपए नगद राशि दी गई थी. उसके बाद भी लगातार सोने की चैन और चांदी की बर्तन का डिमांड लगातार किया जा रहा था और उसी के कारण ससुराल वालों के द्वारा मारपीट किया जाता था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि पति मणिकांत तिवारी, सास अंजना देवी, ससुर अरुण तिवारी, देवर और ननद इन पांच लोगों ने मिलकर जान से मार दिया और कार्रवाई से बचने के लिए फांसी के फंदे पर टांग दिया.

मामले में प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांशु शुक्ला ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर पति, ससुर, सास, ननद और देवर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. इनमें से तीन लोग पति मणिकांत तिवारी, ससुर अरुण तिवारी और सास अंजना देवी को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है. बाकी पूरी स्थिति पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगी.

पलामू से नितेश तिवारी की रिपोर्ट--