पलामू में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन : पुलिस ने बड़ी मात्रा में शराब के साथ 4 लोगों को किया गिरफ्तार
पलामू : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर रही है. पुलिस नेहुसैनाबाद के झाड़गड़ा गांव के टोला बगमनवा में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब के साथ 4 लोगों को पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि अवैध शराब के खिलाफ हुसैनाबाद एसडीएम पीयूष सिन्हा,एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो एवं उत्पाद अधीक्षक की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर हुसैनाबाद के झाड़गड़ा गांव के टोला बगमनवा में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में शराब के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें में रॉयल ब्लू8पेटी,रॉयल क्लासिक लेमन50पेटी,देसी शराब टनाका1पेटी,शिलिंग मशीन1पीस,बिना नम्बर के दो पहिया वाहन,7गैलन स्प्रिट,एक हजार बोतल के ढकन,खाली बोतल40हजार,फ्लेवर1बोतल,लेवल स्टिकर जब्त किया गया है. वहीं मुख्य संचालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया. गिरफ्तार लोगों में मुकेश कुमार,सुजीत रजवार,ललन रजवार,राज कुमार शामिल हैं.फरार दो मुख्य संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार किए गए लोगों से शराब की पैकिंग का डेमो भी करवाया कि कैसे बोतल में शराब भर कर सिलपैक किया जाता है.