पलामू के 73 बालूघाटों से शुरु होगा बालू उठाव : पंचायत स्तर पर 8 सदस्यीय टीम करेगी निगरानी
पलामू:डीसी एदोड्डे के निर्देश पर खनन विभाग ने जिले के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत कैटगरी-1के73बालू घाटों पर बालू उठाव का आदेश पारित कर दिया है. अब जल्द ही इन बालू घाटों से बालू का उठाव शुरु हो जायेगा.लेकिन नेशनल ग्रिन ट्रिबुनल के आदेशानुसार10जून से15अक्टूबर के बीच किसी भी घाट से बालू का उठाव वर्जित रहेगा.
बालू उठाव को लेकर पंचायत स्तर पर 8 सदस्यीय टीम गठित की गयी है,जो बालू उठाव का संचालन करेगी. वहीं इसकी निगरानी अंचलाधिकारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं अंचल निरीक्षक के नेतृत्व वाली प्रखंड स्तरीय टीम करेगी. बालू का का उपयोग निजी,गैर व्यवसायिक,सामुदायिक उद्देश्य एवं सरकार द्वारा प्रायोजित कल्याणकारी योजनाओं के लिए ही होगा एवं बालूघाटों से बालू का उठाव सिर्फ ट्रैक्टर के माध्यम से किया जाएगा. किसी भी कीमत पर मशीन का उपयोग बालू खनन के लिए नहीं होगा. इस नियम के तहत हुए बालू खनन का भंडारण पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा.
इन बालू घाटों से100रूपए प्रति100घनफुट होगा दर
कैटगरी-1घाटों से बालू उठाव के लिए लोगों को एक सौ रूपए प्रति100घनफुट का भुगतान करना होगा. नदी में बने पुल-पुलिया के500मीटर की परिधि के समीप से बालू का उठाव नहीं किया जाएगा एवं मानसून काल में बालू उठाव वर्जित रहेगा.
सदर प्रखंड - बैयमटिया घाट,भुसरिया,कोयल घाट,मेदिनीनगर,डुबलगंज घाट,औरंगा,बिदूआटोला घाट,कोयल मेदिनीनगर,छक्षिणवारा टोला,मोल्लवी घाट से बालू उठाव होगा.
छत्तरपुर प्रखंड - कटुकाघाट,बटानेनदी,छतरपुर,चिरू,तेतरियाडीह,हेसला,चहलहटावा,बघमरा, सुखनडीहा नाला से बालू उठाव होगा.
हैदरनगर प्रखंड - सजवान सलेमपुर,सोन,कबराखुर्द,सोन,नवडीहा पीपराही,लक्ष्मीपुर,सती नदी से बालू उठाव होगा.
पड़वा प्रखंड - मुरमा घाट,सदाबाह नदी,पड़वा घाट सदाबाह नदी,गरेरियाडीह,दुर्गावाती नदी,गारीखांस,दुर्गावती नदी,झरी घाट,सदाबाह नदी,छिछोरी घाट,सदाबाह,गोलहाना,जीजोरी नदी घाट से बालू उठाव होगा.
पांकी प्रखंड - तितलंगी,चाको नदी,गिधी,चाको,खेलहवा चाको नदी,बोरोडीरी,अमानत नदी,दवारिका घाट,अमानत,पांकी,बनाई नाला,कलोलवा नाला,सोवनस नाला,पीरी नदी से बालू उठाव होगा
चैनपुर प्रखंड - सदाबाहनाला,सतबहीनी नाला,सेमरा नाला,परासन नाला से बालू उठाव होगा
पाटन प्रखंड - बनका नाला,अखराही नाला जगहंसी,अखराही नाला से बालू उठाव होगा
सतबरवा प्रखंड - कायली नदी,घुटआ,हरीबनवा नाला घुटूआ,अनधरबार नाला बकोरिया,सेमरगरहा नाला बकोरिया,बड़का नाला रेवाराटू,गरहानाला घुटूआ,नारायण नाला घुटूआ से बालू उठाव होगा
मनातू प्रखंड - हरधवा नाला,नावडीहा,गोहरी नाला,वंशीखुर्द से बालू उठाव होगा
लेस्लीगंज प्रखंड - देवगना नाला,राजहारा,कुनडहीया नाला,पीपराखुर्द से बालू उठाव होगा
पांडू प्रखंड - भेलवा नदी,झारहा नाला,डाडाकला,खुजा नदी,पांडू,सुषमा नाला,डाडाकाला,झानगरी नदी,महुगावा से बालू उठाव होगा
तरहसी प्रखंड - सपना नाला एवं बटुआ नाला से बालू उठाव होगा
नावाबाजार प्रखंड - चुरही नदी,कांडा और खुरीसोत नदी से बालू उठाव होगा
उंटारी रोड प्रखंड - खजूराही नाला,करकाटा से बालू उठाव होगा
विश्रामपुर प्रखंड - कौरव नदी,कुभीकला से बालू उठाव होगा
हरिहरगंज प्रखंड - बटेरे नाला,कुल्हीया एवं सेमरवार,खजुरियानाला,सरसोत से बालू उठाव होगा
मोहम्मदगंज प्रखंड - लटीया नाला,कडलकुरमी,संगराहा नाला से बालू उठाव होगा
हैदननगर प्रखंड - कुखी नाला,कुखी,जहडी नाला,बेलासपुर से बालू उठाव होगा
हुसैनाबाद प्रखंड - करवार नदी,पथरा एवं पोलडीह,हरही नदी,कुरमीपुर से बालू उठाव होगा
नौडीहा प्रखंड - शिवपुर नाला, सरईडीह, इंदुनियाटांड, नौडिहा बाजार से बालू उठाव होगा