पाकुड़ में किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन : DC ने किसानों को नकदी फसल उत्पादन पर विशेष ध्यान देने का दिया सुझाव
पाकुड़:कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से पाकुड़ प्रखंड स्थित मैदान में शुक्रवार को जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी लगायी गयी. मुख्य अतिथि उपायुक्त मनीष कुमार ने किसान मेले का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
जिला उपायुक्त मनीष कुमार ने आय वृद्धि के लिए किसानों को नकदी फसल उत्पादन पर विशेष ध्यान देने का सुझाव दिया. उन्होंने पशुपालन, मछली पालन एवं बागवानी को बढ़ावा देने पर जोर दिया. कृषि विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिले के किसान कृषि योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं. इसके बाद उपायुक्त ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. यहां कृषि विभाग द्वारा सब्जी और फल की प्रदर्शनी लगायी गयी थी. किसान मेला में सहकारिता, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, गव्य विकास आदि विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. उधर खेतों में खाद्य छिड़काव के लिए नये तकनीकों का इस्तेमाल के लिए ड्रोन का परीक्षण किया गया है.