पाकुड़ में डायरिया का कहर : लिट्टीपाड़ा में महिला समेत 2 की मौत, 16 मरीजों का कैंप लगाकर इलाज जारी

Edited By:  |
Reported By:
pakur mai dairiya ka kahar pakur mai dairiya ka kahar

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में इन दिनों डायरिया का प्रकोप फ़ैल गया है. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा कुड़िया गांव में डायरिया के प्रकोप से 2 लोगों की मौत हो गई है. मरनेवालों में एक महिला और एक पुरुष हैं. वहीं16डायरिया से ग्रसित मरीजों का स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव में ही कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है. हालांकि मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.

बताया जा रहा है कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय से15किलोमीटर दूर यह गांव जंगली इलाके में बसा है. वहां स्वच्छ पीने का पानी नहीं होने के कारण लोग मजबूरन नदी व नालों की दूषित पानी पीने को विवश हैं. इसके कारण इस प्रखंड क्षेत्र में लगातार कई लोग डायरिया जैसी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. हालांकि पिछले साल भी डायरिया का प्रकोप फैला था जिसमें कुछ लोगों की जान गई थी. लिट्टीपाड़ा प्रखंड के बड़ा कुड़िया गांव में डायरिया की चपेट में आने से एक महिला आंद्री पहाड़िन और बेंजामीन पाहड़िया नामक व्यक्ति की मौत हो गई है.