BIG BREAKING : कुंभ से लौटने वालों के साथ बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत, 4 जख्मी, मचा कोहराम
MUZAFFARPUR :मुजफ्फरपुर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कुंभ मेले से स्नान कर लौट रहे स्कार्पियो सवार दुर्घटना के शिकार हुए हैं। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गयी है। वहीं, 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं।
कुंभ से लौटने वालों के साथ बड़ा हादसा
ये हादसा सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी हाइवे पर हुआ है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार प्रयागराज के कुंभ मेले से लौट रहे थे। सभी एक परिवार के सदस्य थे। उस स्कॉर्पियो में 9 लोग सवार थे। सभी नेपाल के जनकपुर के लिए लौट रहे थे।
स्कॉर्पियो सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत
उस दौरान मधुबनी हाइवे पर स्कॉर्पियो के सामने बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के क्रम में स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और पलटी मार गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और लोगों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर सदर थाने की पुलिस और एसडीपीओ टाउन 2 विनीता सिन्हा ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। घायलों को इलाज के लिए SKMCH भेज दिया गया है। वहीं, पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।