पहले प्यार फिर हत्या : प्रेम विवाह के दो साल बाद ही महिला की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया..
Edited By:
|
Updated :26 May, 2022, 11:00 AM(IST)
Reported By:


Katihar:दो साल पहले पूजा ने सत्यम से प्रेम विवाह किया था..उसके 10 माह का बच्चा भी है ..पर इस बीच उसका शव फंदे से लटका हुआ मिला है.परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है.
हत्या की यह घटना कटिहार जिला के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र के सिंह टोला में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है.,पूजा अररिया की रहने वाली है.परिजनों से बतया का पहले प्रेम विवाह का ससुराल वालों ने विरोध किया ..बाद में येलोग दहेज के लिए पूजा को प्रताड़ित करने लगे और बाद में हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जाए सके.
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे मे ले लिया है और परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.