Pahalgam Terror Attack : बोकारो में गिरफ्तार नौशाद और उसके परिवार वालों का पंचायत के मुस्लिम समाज ने किया सामूहिक बहिष्कार
बोकारो : पहलगाम हमले पर पाकिस्तान और आतंकवादियों का समर्थन करने वाले मोहम्मद नौशाद और उसके परिवार वालों का बोकारो के हैसाबातु पूर्वी पंचायत के मुस्लिम समाज ने सामूहिक बहिष्कार कर दिया है.
मुस्लिम समाज के द्वारा गुरुवार को प्रेस को दी गई जानकारी के मुताबिक अब समाज के लोग किसी भी सुख-दुख के आयोजन में इस परिवार से कोई संबंध नहीं रखेंगे.
मुस्लिम समाज के लोगों ने ऐसी मानसिकता रखने वाले मोहम्मद नौशाद के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. महादुमपुर स्थित हैसाबातु पूर्वी के मुखिया के कार्यालय में मुस्लिम समाज के लोगों ने बैठक की. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी दी है.
जानकारी देते हुए मशकूर आलम सिद्दीकी ने कहा कि जिस प्रकार से सोशल मीडिया में नौशाद ने देश विरोधी काम किया है उसकी हम निंदा करते हैं. इसके हरकत से समाज दुखी और शर्मिंदा है. इसको लेकर मुस्लिम समाज ने एक बड़ा फैसला लिया है और उस परिवार को सामूहिक रूप से बहिष्कार किया गया है. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से चाहते हैं कि इसकी गहराई से जांच हो कि क्या यह उसके मन की उपज है या उसके पीछे कोई काम कर रहा है. अगर जांच में दोषी पाया जाता है तो उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले सभी मुसलमान देशभक्त हैं. हम किसी कीमत पर पाकिस्तान के इस हरकत को बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं. भारतीय सेना तो हमारी है ही, हम देश के मुसलमान ही इस पाकिस्तान के लिए काफी हैं.