महावीर हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कमाल : बगैर चीरा लगाए 5 साल की बच्ची को लगाया पेसमेकर, आचार्य किशोर कुणाल ने दी बधाई

Edited By:  |
Reported By:
 Pacemaker fitted to 5 year old girl in Patna without any incision  Pacemaker fitted to 5 year old girl in Patna without any incision

PATNA :महावीर मन्दिर न्यास द्वारा संचालित महावीर हार्ट हॉस्पिटल में 5 साल की छोटी बच्ची के हार्ट में पेसमेकर लगाया गया, वह भी बगैर चीरा लगाए। महावीर वात्सल्य अस्पताल भवन की छठी मंजिल पर स्थित महावीर हार्ट हॉस्पीटल में बाल हृदय रोग डॉ. मेजर प्रभात कुमार की टीम ने यह उपलब्धि हासिल की है।

महावीर हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स का कमाल

डॉ. प्रभात ने बताया कि सामान्य तौर पर इतने छोटे बच्चे को पेसमेकर लगाने के लिए ओपन हार्ट सर्जरी करनी होती है लेकिन बक्सर की रहने वाली वर्षा कुमारी की 5 वर्षीया पुत्री को महावीर हार्ट हॉस्पिटल में बगैर चीरा लगाए पेसमेकर लगाया गया है। नस द्वारा उसे पेसमेकर लगाया गया। इस प्रक्रिया को मेडिकल टर्म में ट्रांसवेनस कहा जाता है।

डॉ. मेजर प्रभात कुमार ने दावा किया कि ट्रांसवेनस विधि से इतने छोटे बच्चे को पेसमेकर लगाने का बिहार का यह पहला मामला है। इस जटिल प्रक्रिया में डॉ. प्रभात कुमार के साथ डॉ. आशीष गोलवारा, डॉ. आदित्य, टेक्नीशियन चंदन समेत अन्य मेडिकल स्टाफ शामिल रहे। डॉ. मेजर प्रभात कुमार ने बताया कि सामान्यतः व्यस्क मरीजों को इस प्रक्रिया से पेसमेकर लगाया जाता है।

महावीर हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती होने के समय बच्ची का धड़कन धीमा चल रहा था। उसके चेहरे और मुंह पर सूजन था। बच्ची के ईसीजी जांच में कम्प्लिट हार्ट ब्लॉक और हृदय में छेद पाया गया। इमरजेंसी हालात में उसे पेसमेकर लगाया गया। फिर दूरबीन विधि द्वारा उसके हृदय में छेद को बंद किया गया। पीडीए डिवाइस क्लोजर तकनीक से बच्ची के हृदय के छेद को बंद किया गया। डॉ. मेजर प्रभात कुमार ने बताया कि बच्ची अब स्वस्थ है।

रविवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने डॉक्टरों की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी है।