JHARKHAND NEWS : आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिनों से आउटसोर्सिंग बंद
Edited By:
|
Updated :20 Jun, 2024, 10:55 AM(IST)
Reported By:
झरिया: कुजामा एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हुई घटना के बाद से मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तीन दिनों से आउटसोर्सिंग बंद है. कंपनी ने भी तोड़फोड़ और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में 56 लोगों पर FIR कराया है. इस बीच काम बंद होने से 400 मजदूरों पर काम का संकट आ गया है वहीं, कंपनी को अबतक पांच करोड़ का नुकसान हो चुका है.
क्या है मामला ?
17 जून को झरिया में BCCL एरिया 10 में संचालित कुजामा एटी देवप्रभा आउटसोसिंग में हुए हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के घरों में दरारें आ गयी हैं. कई लोग घायल भी हो गए हैं. और जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ कंपनी के निजी सुरक्षा गार्ड ने मारपीट भी की थी. वहीं फायरिंग के दौरान एक शख्स घायल भी हो गया था. बाद में पुलिस ने इस घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.