Global Investors Summit : बिहार में ओसवाल ग्रुप लगाएगा मोंटे कॉर्लो की यूनिट, कमल ग्रुप का भी बड़ा ऐलान, कई MOU हुए साइन
Global Investors Summit :पटना के ज्ञान भवन में आयोजित हो रहे ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट से बड़ी ख़बर आ रही है। इन्वेस्टर्स समिट में भाग ले रहे ओसवाल ग्रुप ने बड़ी घोषणा की है। ग्रुप के प्रमोटर कमल ओसवाल ने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी बिहार में मोंटे कॉर्लो की यूनिट लगाएगी। कंपनी 300 करोड़ रुपये के निवेश का विचार कर रही है।
कमल ग्रुप और ओसवाल ग्रुप का बड़ा ऐलान
इसके साथ ही कमल ग्रुप के सुरेश बगेचा ने भी बड़ी घोषणा की है और कहा है कि बिहार में धर्मभूमि रही है लेकिन इसे मैं कर्मभूमि बनाऊंगा। उन्होंने बिहार में निवेश करने की घोषणा की है। इस मामले में उद्योग विभाग से बात हो गयी है। बिहार के 4-5 हजार लोगों को रोजगार दूंगा। यहां पॉलिस्टर, नायलॉन की यूनिट लगेगी।
टेक्सटाइल सेक्टर में हुए कई MOU साइन
वहीं, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि टेक्सटाइल सेक्टर में 3 MOU हुए हैं। सावी लेदर्स के साथ 274 करोड़ रुपये का, कमल ग्रुप के साथ 100.5 करोड़ रुपये का और मां प्रभावती ग्रुप के साथ 94.5 करोड़ रुपये का MOU साइन हुआ है।
देशभर के 600 उद्यमी होंगे शामिल
गौरतलब है कि विकसित प्रदेशों की कतार में आने के लिए अब बिहार बेकरार है लिहाजा 17 साल बाद बिहार में बिजनेस कनेक्ट 2023 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज से शुभारंभ हो गया। है। 13 और 14 दिसंबर को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस मेगा इवेंट के जरिए नीतीश सरकार देश-विदेश से आने वाले उद्यमियों को लुभाने की कोशिश में जुटी है। दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देशभर के 600 उद्यमी और 16 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।
स्टार सीमेंट बिहार में करेगा निवेश
इसके साथ ही स्टार सीमेंट बिहार में निवेश करेगा। स्टार सीमेंट के सीओओ ने बड़ी घोषणा की है। इसके साथ ही रूस की कंपनी भी यहां की कंपनी के साथ मिलकर जूते बनाएगी। कंपनी की माने तो साल 2024 से प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा। कंपनी की माने तो वो पहले चीन से जूते लेती थी लेकिन अब बिहार से जूते की सप्लाई होगी।
इंडस्ट्री सेक्टर के लिए बेस तैयार
वहीं, बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार में इस तरह का समिट लंबे वक्त से हो रहा है। कोरोना काल के बाद बिहार में स्थानीय लोगों के बीच उद्यमिता बढ़ी है। बिहार में कृषि प्रोडक्शन 10 गुना बढ़ा है। हमारे पास युवा शक्ति की बड़ी फौज है। स्किल्ड लेबर है। इंडस्ट्री सेक्टर के लिए बेस तैयार हो चुका है। आने वाले वक्त में बिहार में बड़ा बदलाव होने वाला है।