Bihar : समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम
Edited By:
|
Updated :21 Dec, 2024, 02:54 PM(IST)
Reported By:
SAMASTIPUR : इस वक़्त की बड़ी खबर समस्तीपुर से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी एक बाइक पर तीन की संख्या में थे। वहीं, घटनास्थल पर कई थानों की पुलिस के साथ-साथ समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक और एफएसएल की टीम भी पहुंची है।
मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गुदरी के विजय कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। वहीं, दूसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
ये मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुक्तापुर की है। पुलिस अब पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।