INTERNATION YOGA DAY : आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को लेकर पांच दिवसीय हेल्थ एन्ड वैलनेश एम्बेसडर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
Edited By:
|
Updated :16 May, 2023, 01:52 PM(IST)
Reported By:


गिरिडीह:- आगामी21जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर गिरिडीह में अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है।इसे लेकर राष्ट्रीय आयुष मिशन के द्वारा पांच दिवसीय हेल्थ एंड वैलनेश एम्बेस्डर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर प्रखंड के कार्यालय में किया गया।
आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित इस पांच दिवसीय योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर के मौके पर पहले दिन सदर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं को पतंजलि योगपीठ समिति केपदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराए गए और योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
बताया गया कि राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गिरिडीह स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसे सफल बनाने के लिए अभी से ही प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया है।