BIG BREAKING : लोकसभा स्पीकर पर बढ़ी तकरार...ओम बिरला के सामने विपक्ष ने भी उतारा उम्मीदवार, स्पीकर पद पर नहीं बनी आम सहमति
NEW DELHI :लोकसभा स्पीकर पद के लिए NDA और I.N.D.I.A गठबंधन में तकरार बढ़ गयी है लिहाजा विपक्ष ने भी अब अपना उम्मीदवार उतार दिया है। NDA की तरफ से एकबार फिर ओम बिरला ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए नामांकन किया है तो दूसरी तरफ I.N.D.I.A की तरफ से के. सुरेश ने भी नामांकन किया है। इस तरह देश में पहली बार स्पीकर पद के लिए कल 11 बजे मतदान होगा।
देश में पहली बार होगा स्पीकर पद के लिए चुनाव
आपको बता दें कि देश के इतिहास में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। एनडीए की तरफ से जहां ओम बिरला स्पीकर प्रत्याशी होंगे तो वहीं I.N.D.I.A ब्लॉक की तरफ से के. सुरेश को उम्मीदवार बनाया गया है। दोनों ही नेता अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। अब कल लोकसभा अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा।
राहुल गांधी ने दिया था ये बयान
के. सुरेश के नामांकन से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि 'विपक्ष के पास राजनाथ सिंह का कॉल आया था। उन्होंने कहा कि स्पीकर पद पर विपक्ष को समर्थन करना चाहिए और एक राय बनानी चाहिए। हमने कहा कि हम स्पीकर का समर्थन करेंगे लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे को कॉल बैक करेंगे लेकिन वो कॉल अभी तक नहीं आया। मोदी कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को मिलेगा, तब ही हम समर्थन करेंगे।'