One Nation One election Bill : लोकसभा में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश, पक्ष में 269..विपक्ष में पड़े 198 वोट, पहली बार इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हुई वोटिंग

Edited By:  |
One Nation-One Election Bill introduced in Lok Sabha One Nation-One Election Bill introduced in Lok Sabha

One Nation One election Bill :इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा के पटल पर वन नेशन-वन इलेक्शन के लिए 129वां संविधान संशोधन बिल पेश किया।

लोकसभा में वन नेशन-वन इलेक्शन बिल पेश

One Nation One election Bill दोबारा प्रतिस्थापित कराने के लिए पहली बार इलेक्ट्रॉनिक तरीके से वोटिंग हुई। इसमें पक्ष में 269 तो विरोध में 198 वोट पड़े। इस दौरान कोई भी सांसद गैर-हाजिर नहीं रहा। इसके बाद विपक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताई, जिसपर अमित शाह ने कहा कि अगर उनको ऑब्जेक्शन है तो पर्ची दे दीजिए। इस पर स्पीकर ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि अगर किसी सदस्य को लगे तो वह पर्ची के जरिए भी अपना वोट संशोधित कर सकता है।

कानून मंत्री ने बिल JPC को भेजने का रखा प्रस्ताव

इसके साथ ही अमित शाह ने ये भी कहा कि बिल जब कैबिनेट में आया था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इसे JPC को भेजना चाहिए। गौरतलब है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने केंद्र शासित प्रदेशों से जुड़े तीन कानूनों में संशोधन का बिल भी पेश किया। इसमें द गवर्नमेंट ऑफ यूनियन टेरिटरीज एक्ट- 1963, द गवर्नमेंट ऑफ नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली- 1991 और द जम्मू एंड कश्मीर रीऑर्गनाइजेशन एक्ट- 2019 शामिल हैं। इसके जरिए जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए भी संशोधन किया जा सकता है।