BIHAR POLITICS : सीट्स शेयरिंग के सवाल पर एम.ए.बेबी,सीपीएम, महासचिव बोले- महागठबंधन को होगा विजय प्राप्त

Edited By:  |
On the question of seat sharing, CPM General Secretary M.A. Baby said, "The Grand Alliance will win." On the question of seat sharing, CPM General Secretary M.A. Baby said, "The Grand Alliance will win."

पटना:-महागठबंधन में सीट्स शेयरिंग के सवाल पर एम.ए.बेबी,सीपीएम,महासचिव ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण बिहार का चुनाव है. इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इलेक्शन कमीशन को राफी का काम करना है.

इलेक्शन कमिशन इसलिए बिहार जनतांत्रिक मोर्चा है. इलेक्शन कमीशन जो गलती करता है इसको भी एक अच्छा शिक्षा देगा. यह इलेक्शन में भाजपा का डिक्लाइन का शुरुआत बिहार से शुरू हो जाएगा और महागठबंधन को अच्छा विजय प्राप्त हो जाएगा.

वहीं सीटों के फार्मूले को लेकर उन्होंने कहा कि सीट के ऊपर चर्चा होता है महागठबंधन अच्छा है सभी चीजों को फॉलो करेगा. हमारे बिहार के महामंत्री तेजस्वी यादव के चर्चे के बाद सभी चीजों का जवाब आप लोग के बीच देंगे.

बीजेपी ने ट्वीट किया है कि देश से घुसपैठियों को निकाल देंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा जो गलत रास्ता से जाता है, सांप्रदायिक का रास्ता से जाता है वह नहीं जानता है कि बिहार जयप्रकाश नारायण जी का जगह है इसलिए भाजपा को इस बार चुनाव में अच्छा शिक्षा जनता बिहार से देगी.

पटना सेअंकित कुमार की रिपोर्ट