JHARKHAND NEWS : नववर्ष के मौके पर टाटा स्टील के सीईओ टी.वी. नरेंद्रन ने सेंटर फॉर एक्सीलेंस में केक काटकर दी शुभकामनाएं
जमशेदपुर :बिस्टुपुर स्थित सेंटर फॉर एक्सीलेंस परिसर में टाटा स्टील के सीईओ और एमडी, टी.वी. नरेंद्रन ने नए साल के मौके पर केक काटकर कर्मचारियों और उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों को बधाई दी। इस मौके पर टाटा स्टील के वी.पी. सी.एस. चाणक्य चौधरी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण व्यक्ति भी मौजूद थे।केक काटने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए, टी.वी. नरेंद्रन ने स्टील बाजार की वर्तमान स्थिति पर अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार में स्टील उद्योग की स्थिति अच्छी नहीं है, खासकर चीन के स्टील मार्केट की वजह से जहां बिना मुनाफे के कारोबार हो रहा है। यह एक बड़ी चुनौती है और कई देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।नरेंद्रन ने आगे कहा कि भारत में स्टील के आयात से घरेलू उत्पादन पर प्रभाव पड़ा है, लेकिन टाटा स्टील अपने स्तर पर इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है ताकि उत्पादन पर कोई नकारात्मक असर न पड़े। उन्होंने यह भी बताया कि झारखंड की नई सरकार से काफी सहयोग मिल रहा है और कई मुद्दों पर बातचीत जारी है।आखिर में, उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में स्टील उत्पादन 11 मिलियन टन तक रहेगा और सुरक्षा को लेकर कई नए कदम उठाए जा रहे हैं।