Jharkhand News : नए साल पर खलारी के मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Edited By:  |
On New Year's Day, a large crowd of devotees gathered at the temples in Khalari. On New Year's Day, a large crowd of devotees gathered at the temples in Khalari.

डेस्क:- खलारी कोयलांचल क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने नववर्ष2026की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ की। एक जनवरी2026की सुबह से ही खलारी के पहाड़ी मंदिर, बचरा चार नंबर चौक पर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।


इसके अलावा बचरा काली मंदिर, रामजानकी मंदिर, राय बाजार शिव मंदिर, दुर्गा हनुमान मंदिर, झारखंडी शिव मंदिर, बमने बस्ती, राय कोलियरी, बेंती और हफुआ समेत अन्य शिव मंदिरों में भी लोगों ने पूजा-अर्चना की।


पूजा अर्चना करने वाली महिला रेखा देवी, श्रद्धालु सावित्री देवी, गीता देवी, पुनम देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, निभा देवी, दुर्गा देवी, गायत्री देवी, सीमा देवी, चंचला देवी, लक्ष्मी देवी, निशा देवी, पिंकी देवी, पूर्णिमा देवी, बबीता देवी, सरोज देवी,रीना देवी समेत अन्य महिलाओं ने बताया कि पहली जनवरी की शुरुआत भगवान की पूजा अर्चना करने से पूरा साल शुभ रहता है और भगवान पूरे साल अपने भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।