गर्मी हो रही जानलेवा: : निरसा में लू लगने से बुजुर्ग की मौत !
Edited By:
|
Updated :16 Jun, 2024, 04:15 PM(IST)
निरसा: गर्मी लगातार जानलेवा होती जा रही है. कुमारधुबी पंचमोहली पंचायत अंतर्गत बरडांगाल निवासी 72 वर्षीय अनिल दास की मौत भी लू लगने से हो गयी. अनिल की लाश उनके खेत से ही मिली. परिजनों का कहना है कि लू लगने से जान चली गयी, हालांकि इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.