ओड़िशा के राज्यपाल को उनकी बहनों ने बांधी राखी : रक्षाबंधन पर रघुवर दास ने देश की सभी बहनों को दी शुभकामनायें

Edited By:  |
odisha ke rajyapal ko unki bahnon ne bandhi rakhi odisha ke rajyapal ko unki bahnon ne bandhi rakhi

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर जमशेदपुर पहुंचे. जमशेदपुर में उनकी दोनों बहनों ने रघुवर दास को बारी बारी से उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनके लंबी आयु और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

इस अवसर पर ओड़िशा के राज्यपाल रघुवर दास ने कहा कि रक्षा बंधन के मौके पर देश की सभी बहनों को शुभकामनायें देता हूं. उन्होंने कहा कि हर भाइयों को अपनी बहनों की रक्षा करना चाहिए. भाई-बहन का यह पवित्र अटूट रिश्ता है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट...