Jharkhand News : एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन
मधुपुर:- मधुपुर महाविद्यालय मधुपुर के सभागार भवन में एनएसएस यूनिट-3 के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ. धनंजय कुमार मिश्रा, मधुपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित सौरभ लकड़ा,प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रत्नाकर भारती, कार्यक्रम पदाधिकारी अनीता गुआ हेंब्रम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने क्षेत्र के अनुभव को शेयर किया।
सिविल में प्रतिभागी के रूप में कार्य करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर प्रस्तुत किया गया। एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा ने एनएसएस वालंटियर और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए अनुरोध किया। मुख्य अतिथि धनंजय मिश्रा ने कहा कि विश्वविद्यालय स्तर पर45 शिविर संचालित हो रही है। जिसमें मधुपुर महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा आयोजित शिविर में बहुत अच्छा कार्य किया गया इसके लिए उन्होंने कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यशाली की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन रामचंद्र झा धन्यवाद ज्ञापन रंजीत कुमार प्रसाद ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर उत्तम कुमार शुक्ला आशुतोष कुमार शिवनंदन राय कैलाश मंडल समेत छात्र-छात्राओं की सराहनीय भूमिका रही।