BIG NEWS : अब व्हाट्सएप पर कर सकेंगे स्कूलों की शिकायतें, शिक्षा विभाग ने जारी किए 5 नंबर, जल्द कर लें नोट

Edited By:  |
Now you can make complaints about schools on WhatsApp Now you can make complaints about schools on WhatsApp

PATNA : बिहार सरकार द्वारा शिक्षा संबंधी समस्यों के समाधान हेतु आमजन के लिए राज्य स्तर पर एक केंद्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया गया है। इस कंट्रोल सेंटर के माध्यम से शिक्षा संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए पांच अलग-अलग व्हाट्सअप नंबर जारी किया गया है, जिस पर आमजन स्कूल से संबंधित शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं।

अब व्हाट्सएप पर कर सकेंगे स्कूलों की शिकायतें

शिक्षा विभाग के इस केंद्रीयकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से आमजन की स्कूल से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। यहां तैनात कर्मियों के पास पांच अलग-अलग व्हाट्सअप नंबर हैं, जिसे आम जन को शिकायत दर्ज कराने के लिए जारी किया गया है। इन नंबरों पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इस पर दर्ज करायी गई शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई होगी।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अलग-अलग तरह की शिकायतों के लिए अलग-अलग कैटेगरी बनायी है। इसके लिए अलग-अलग व्हाट्सएप नंबर जारी करने के पीछे एक उद्देश्य है कि आसानी से अपनी शिकायत संबंधित अधिकारी तक पहुंच सके। शिकायतों को कुल पांच कैटेगरी में बांटा गया है। सभी कैटेगरी में शिकायत करने के लिए अलग-अलग निर्धारित नंबर जो दिए गए हैं, उन्हीं पर सूचना देना है।

ACS के दफ्तर के हैं सभी नंबर

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए सभी नंबर अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के कार्यालय के हैं। इन नंबरों पर आम लोग स्कूल और कॉलेज से संबंधित शिकायतों का विवरण, फोटो और वीडियो आदि भेजे जा सकते हैं। अपर मुख्य सचिव इन नंबरों पर आने वाली शिकायतों पर सीधी नजर रखते हुए निपटारा भी करेंगे।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए इन 5 व्हाट्सअप नंबरों से सूबे की जनता स्कूल और कॉलेज संबंधी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकेंगे। वहीं, स्कूल प्रबंधन भी अब बच्चों के प्रति अलर्ट मोड में काम करेंगे, जिससे पढ़ने वाले छात्रों का सर्वांगीण विकास हो पाएगा।

इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

» सरकारी विद्यालयों में आधारभूत संरचना से संबंधित शिकायत सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण - 9229206201

» शिक्षा से संबंधित शिकायत - 9229206202

» मध्याह्न भोजन योजना (MDM) से संबंधित शिकायत - 9229206203

» विश्वविद्यालय एवं कॉलेज से संबंधित शिकायत - 9229206204

» महाविद्यालय से संबंधित शिकायत साइकिल, पोशाक, छात्रवृति, पाठ्य-पुस्तक एवं अन्य शिकायतें - 9229206205