Bihar News : आरा-सासाराम रेलखंड के इस हॉल्ट पर अब नहीं रूकेगी ट्रेन, रातोंरात हटाया गया टिकट काउंटर, स्थानीय लोगों में आक्रोश


BHOJPUR :आरा-सासाराम रेलखंड पर बने सेमराव गांव के पास के हॉल्ट को जेसीबी लगाकर उखाड़ दिया गया। इस संबंध में लोगो का कहना है कि जिस वक्त आरा-सासाराम रेलखंड का निर्माण हुआ था तो सेमराव गांव के लिए एक हॉल्ट का निर्माण किया गया था। इसके बाद लोगों में काफी खुशी दिखी।
अपको बता दें कि पुराने जमाने में मार्टिन रेल चलती थी, जो आरा से चलकर सासाराम जाती थी। बहुत समय पहले ये बंद हो गयी। नई रेल लाइन चालू हुई तो लोगो में काफी खुशी देखने को मिली। पुराने यादें फिर से शुरू हो गई। आपको बता दें कि नई ट्रेन से सैकड़ों की संख्या में यात्री इस रेल से सफर करते थे। मगर सरकार ने बने हॉल्ट का नामोनिशान मिटा दिया या यूं कहे कि रेलवे के मानचित्र से हटा दिया गया।
वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अधिकतर यात्री यहां से ट्रेन में बिना टिकट के सफर करते थे, जिसके बाद राजस्व में कमी आयी तो हॉल्ट को हटा दिया गया। वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास जी का कहना है कि अगर बिना टिकट के यात्री अगर सफर करते हैं तो यात्री को टीटी द्वारा फाइन किया जाए या जेल भेज दिया जाए। ये तो सरकार का काम है। ये नहीं कि हॉल्ट को ही उखाड़ के फेंक दें।
ये भाजपा की सरकार तानाशाह हो गई है। इस तरह सरकार की मनमानी नहीं चलेगी। वहां मौजूद ग्रामीणों को कहना है कि रात में जेसीबी द्वारा जैसे ही स्टेशन को तोड़ा जा रहा था, कुछ ग्रामीणों ने स्टेशन तोड़ने का विरोध किया तो वहां मौजूद रेलवे अधिकारी द्वारा बताया गया कि स्टेशन जर्जर हो गया है, इसे पुनर्निर्माण किया जाएगा लेकिन हॉल्ट पर बने टिकट घर बिल्डिंग सहित रेलवे हॉल्ट को भी तोड़कर हटा दिया गया, जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
(आरा से विवेक कुमार का रिपोर्ट)