दबोचा गया रोहतास का इनामी कुख्यात : कई संगीन मामलों में पुलिस को थी तलाश, बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम, पास से हथियार भी बरामद

Edited By:  |
Reported By:
 Notorious Rohtas bounty hunter caught  Notorious Rohtas bounty hunter caught

ROHTAS : रोहतास पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार के इनामी कुख्यात को गिरफ्तार किया है। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 50 हजार का इनामी भोला यादव गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहतास पुलिस को सरगर्मी से उसकी तलाश थी। भोला यादव पर 30 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।

दबोचा गया रोहतास का इनामी कुख्यात

कुख्यात भोला यादव गिरोह बनाकर बिहार के कई जिलों में आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। एसपी रौशन कुमार ने बताया कि नासरीगंज बालू घाट पर डकैती समेत अन्य लूट मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी।

बड़ी वारदात को देने वाला था अंजाम

भोला यादव अपने साथी मिथिलेश चौधरी के साथ नासरीगंज थाना क्षेत्र में ही किसी बालू घाट पर घटना को अंजाम देने के लिए सबदला के पास पहुंचने वाला था। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी शुरू की, जिसके बाद वह बिक्रमगंज-डेहरी रास्ते पर पडुरी के पास भोला यादव और मिथिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से एक अवैध पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस और एक पल्सर बाइक को भी बरामद किया है।