सेल क्वाटर में अवैध कब्जा : 15 दिनों में खाली करना होगा सेल क्वर्टर, 250 लोगों को भेजा गया नोटिस
गढ़वा : सेल के ढाई सौ क्वाटर मे अवैध कब्जा,सेल ने दिया खाली करने का निर्देश. गढ़वा जिले के भवनाथपुर के टाउनशिप इस्थित सेल के क्वाटर मे रहे रहे ढाई सौ लोगो को सेल ने क्वाटवर खाली करने का निर्देश दिया है. 15 दिनों के अंदर खाली करने की दी चेतावनी. भवनाथपुर सेल प्रबंधन ने सेल क्वार्टर में अवैध रूप से रह रहे लोगों को नोटिस जारी किया है. एक जून को अवैध अतिक्रमण खाली करने का निर्देश है. इसमें कई दुकान भी शामिल है. निर्देश नहीं मानने वालों को अतिक्रमण मुक्त करने का खर्च का भुगतान करना होगा. साथ ही बिजली बिल वसूलने की भी चेतावनी दी गई है. सेल के भूसंपदा पदाधिकारी बुलू दीगल ने नोटिस जारी किया है. जिसके बाद हड़कंप मचा हुी है.
बताते चलें की सेल में बी टाइप, सी टाइप, डी टाइप, ई टाइप, एफ टाइप, सीडी टाइप, ईएफ टाइप में करीब 800 आवास निर्मित हैं. इसमे सेल अधिकारी,कर्मचारी, डीएवी स्कूल, शिशु विद्या मंदिर, चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल, सीआईएसएफ के अधिकारी जवान,भारतीय स्टेट बैंक, पोस्ट ऑफिस, ट्रेड यूनियन, कांट्रेक्टर सहित आवास एलॉटमेंट है. कई आवास फर्जी यूनियन, राजनीतिक पार्टी के साथ साथ करीब तीन सौ आवास में अवैध कब्जा है. आवासों में बाहरी लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है. साथ ही फ्री बिजली का भी उपयोग कर रहे हैं. आस पास के झोपड़-पट्टी, और सिंदुरिया के लोग फ्री बिजली का इस्तेमाल करते हैं. जिससे सेल को लाखों रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ता है.
बताते चले की सेल का लाइम स्टोन खदान वर्ष 2014 और तुलसी दामर डोलोमाइट खदान वर्ष 2020 में बंद होने के बाद सेल को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ रहा था, जिसमे बिजली बिल इंडस्ट्रियल कनेक्शन होने के कारण प्रति माह 15 से बीस लाख रुपया बिल भुगतान करना पड़ रहा था. सेल परिसर के रख रखाव में CISF के जवानों पर करोड़ों रुपया के साथ ही साथ केंद्र और राज्य सरकार को प्रति वर्ष विभिन्न मद में करोड़ों रु राजस्व देना पड़ रहा है. अब सेल ने आखिरी नोटिस जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि सभी आवास जर्जर और पुराने हो गये हैं. ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. साथ ही सेल से कहा गया है बिजली की चोरी हो रही है. ऐसे में किसी प्रकार का हादसा होता है तो सेल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगी.
गढ़वा से धर्मेन्द्र की रिपोर्ट..