20 दिनों से लापता बच्ची का अबतक नहीं मिला सुराग : भड़के परिजन और स्थानीय लोगों ने किया बवाल, पटना पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

Edited By:  |
Reported By:
No clue found yet about girl missing for 20 days No clue found yet about girl missing for 20 days

PATNA :राजधानी पटना में बीते 20 दिनों लापता ढाई साल की बच्ची का अबतक कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों के साथ-साथ स्थानीय लोग भड़क गये और थाने का घेराव करने के साथ-साथ जमकर हंगामा किया। इस दौरान उन्होंने कोतवाली चौराहा को जाम कर बवाल काटा, जिसके कारण सड़क जाम होने से आने-जाने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई।

20 दिनों से लापता बच्ची का अबतक नहीं मिला सुराग

हालांकि, घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद समेत कोतवाली थाने की पुलिस ने सड़क जाम हटाया। वहीं, परिजनों ने कोतवाली थाने की पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक माह से बच्चा गायब है लेकिन न तो पुलिस कार्रवाई कर रही है और ना बच्ची को बरामद कर पायी है। जब तक बच्ची नहीं मिलेगी, तब तक यहां से नहीं जाएंगे।

पटना पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल

आपको बता दें कि बीते 8 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के कमला नेहरू नगर से एक ढाई साल की बच्ची लापता हो गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने एक चोर को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन बच्ची को बरामद नहीं कर सकी। सबसे हैरानी की बात यह है कि 20 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस बच्ची को बरामद नहीं कर पायी है, जिसके बाद पीड़ित और स्थानीय लोगों का सब्र का बांध टूट गया और कोतवाली थाना में जमकर बवाल काटा। हालांकि पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने के बाद लोग लौट गये।