नियोजित शिक्षक निकला करोड़पति : IT टैक्स की रेड में बैंक लॉकर से मिले 1 करोड़ कैश और सोने के ईंट


बड़ी खबर आ रही है नालंदा से जहां एक नियोजित शिक्षक के ठिकानों पर आज आयकर विभाग ने रेड मार दिया है। इस रेड में शिक्षक के बैंक लॉकर से अधिकारियों को 1 करोड़ कैश,कई सोने के ईंट और कई कागजात भी मिले है।
पूरा मामला नालंदा जिले के थरथरी प्रखण्ड के मध्य विद्यालय भथहर का है जहां पदस्थापित एक नियोजित शिक्षक नीरज कुमार शर्मा अकूत संपति के मालिक है। आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके कई ठिकानों पर एक साथ रेड किया है। इस दौरान अधिकारियों को पटना के बहादुरपुर एसबीआइ बैंक की शाखा में नियोजित शिक्षक के नाम से लॉकर में 1 करोड़ कैश, ढाई सौ ग्राम वजन के सोने के 4 ईट के अलावे अन्य कागजात मिले हैं।
वहीँ इस संबंध में शिक्षक ने कोई दस्तावेज अधिकारी के सामने प्रस्तुत नहीं किया है । इनकम टैक्स अधिकारियों ने शिक्षक को एक माह के भीतर कागजात प्रस्तुत करने को कहा है ।
इस संबंध में शिक्षक नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि ये सब सम्पत्ति उसकी नहीं है। इस संपत्ति का मालिक उनका मौसेरे भाई है । मुझे एक माह का समय दिया गया है। एक माह के भीतर इस संबंध में सारे कागजात प्रस्तुत कर दिया जाएगा। वहीं इतनी रकम मिलने से इलाके में तरह तरह का चर्चाओं का बाजार गर्म है।