नित्यानंद राय ने नितिन नवीन को दी बधाई : कहा-राष्ट्र सर्वोपरि के संकल्प के साथ युवा नेतृत्व में भाजपा और बनेगी सशक्त
पटना : केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर एक युवा, निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ता नितिन नवीन के निर्वाचित होने पर उनके सफल दायित्व निर्वहन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि यह समय हम सभी के लिए गर्व , उत्साह और आशा से भरा है. उनके नेतृत्व में संगठन और राष्ट्र दोनों के भविष्य को एक नई दिशा मिलेगी . यह सम्मान देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं के विश्वास, संघर्ष और तपस्या का प्रतीक है.
यह चयन उन असंख्य कार्यकर्ताओं की आशाओं और सपनों को नई दिशा देता है, जिन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर अपना जीवन संगठन को समर्पित किया. उनके नेतृत्व में पार्टी न केवल और अधिक संगठित होगी, बल्कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक भारत–श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को नई ऊर्जा और मजबूती के साथ साकार करेगी. उनका मार्गदर्शन हर कार्यकर्ता के मन में सेवा, समर्पण और राष्ट्रनिर्माण की भावना को और प्रबल करेगा.
राजीव रंजन की रिपोर्ट---





